
बांकुड़ा : इंदास थाना अंतर्गत शांताश्रम इलाके में पेड़ से फंदे के सहारे एक युवक का शव लटका पाये जाने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम राजदुर्लभ पांजा (27) है। वह मदनबाटी गांव का रहने वाला तथा राइस मिल का कर्मी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के साथ-साथ घटना की जांच शुरू कर दी है।