
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तपसिया थानांतर्गत तिलजला रोड स्थित एक गोदाम से एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान रहमान शेख (21) के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की दोपहर 1 बजे युवक को फंदे से लटकता देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंती पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि युवक श्रमिक का काम करता था। पुलिस का अनुमान है कि वित्तीय संकट के कारण युवक ने आत्महत्या की।