
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : टेंगरा थानांतर्गत डीसी दे इलाके में स्थित तालाब से एक वृद्धा का शव बरामद किया गया। मृतका का नाम दसिया देवी (63) है। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर वृद्धा को तालाब में पड़ा देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तालाब से उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि वृद्धा के पति की मौत हो चुकी थी। वह बीते कुछ साल से बीमारी से ग्रस्त थी और संभवत: इसी कारणवश उसने आत्महत्या की है।