
सन्मार्ग संवाददाता
मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के शालबनी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नोनासोल जंगल के अंदर एक पेड़ से एक व्यक्ति का शव शुक्रवार की दोपहर के समय बरामद किया गया। मृतक की पहचान नोनासोल गांव के रहने वाले हिमांशू महतो (38) के रूप में की गयी है। पता चला कि वह कोलकाता पुलिस में एनवीएफ कर्मी के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।