
खड़दह : खड़दह थाना अंतर्गत रासखोला घाट से रविवार की सुबह एक नवजात का शव बरामद किया गया। उसके पेट पर अस्पताल का एक स्टिकर भी लगा हुआ था । वह एक कन्या संतान थी। किसने और कब उसे पानी में फेंक दिया पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की है। वही नवजात का शव बरामद किए जाने को लेकर इलाके में भारी तनाव बना हुआ। लोगों ने अभिलंब इसके पीछे के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है।