
रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रोनाई तितिगोरिया में एक परिक्त खदान से एक व्यक्ति का सड़ा गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सुबह इलाके में उठ रहे तेज दुर्गंध के कारण लोगों ने उक्त परित्यक्त खदान के पास जाकर देखा तो पानी में शव तैरता देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया। वहीं शव की हालत खराब होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पारही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इलाके का एक व्यक्ति कुछ दिनों पहले से लापता है। लापता उस व्यक्ति के घर वालों को पहचान के लिए बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।