दूसरा दिन : आज कूचबिहार में तीन बीघा कारिडोर जाएंगे अमित शाह, कोलकाता में

कोलकाताः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने बंगाल दौरे के दूसरे व अंतिम दिन आज सबसे पहले उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में तीन बीघा कारिडोर जाएंगे‌। भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित इस कारिडोर के पास गृह मंत्री बीएसएफ जवानों के साथ भी बातचीत करेंगे। तीन बीघा से लौटकर गृह मंत्री बागडोगरा के रास्ते विमान से दोपहर में कोलकाता आएंगे। यहां कोलकाता के राजारहाट इलाके में स्थित वेस्टिन होटल में वह दोपहर का भोजन करने के साथ पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए शाह विधानसभा चुनाव में हार के बाद अंतरकलह से जूझ रहे पार्टी नेताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी वह पार्टी नेताओं के साथ रणनीति तय करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री शाम में विक्टोरिया मेमोरियल में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली का परफार्मेंस भी होगा। शाम छह बजे से यह कार्यक्रम है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अब मलय घटक के करीबी ईडी के निशाने पर

पार्षद के पति को दिल्ली में पेश होने का निर्देश कुछ व्यवसायी भी आये ईडी के स्कैनर पर सन्मार्ग संवाददाता आसनसोल : कोयला तस्करी मामले में मंत्री मलय आगे पढ़ें »

Belly Fat : पतली कमर के लिए ऐसे करें इस भूसी का सेवन

कोलकाता : आज के समय की लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते लोग मोटापे का शिकार होने लगते हैं। खासकर लोग वैली फैट से बहुत आगे पढ़ें »

ऊपर