चक्रवाती तूफान से उत्तर बंगाल के 5 जिले प्रभावित : मंत्री

कोलकाता : चक्रवाती तूफान से उत्तर बंगाल के 5 जिले जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग और कालिमपोंग क्षतिग्रस्त हुए हैं। बिजली विभाग के मंत्री अरूप विश्वास ने विद्युत भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से 15 मार्च की शाम उत्तर बंगाल के 5 जिलों में दमका हवा बह रही थी। जिससे जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कुचबिहार जिले बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि 100 इलेक्ट्रिक पोल टूटे है। 250 पेड़ तार पर गिरे हैं। 300 बिजली विभाग के  कर्मी रात 8 बजे से 3 बजे तक  मेहनत कर सभी रिस्टोर किए हैं। उन्होंने कहा कि तूफान की संभावना और उच्च माध्यमिक की परीक्षा को  देखते हुए आगामी 28 तारीख तक सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द की गई। इस मौके पर सभी जिले के बिजली अधिकारी को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। इस तूफान कि वजह से कोई हताहत नहीं हुए हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

ममता और कुमारस्वामी की हुई बैठक, अभिषेक भी रहे मौजूद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कालीघाट में मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस के आगे पढ़ें »

3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले को 14 साल की कैद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मात्र 3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले अभियुक्त को अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनायी है। अभियुक्त पर आगे पढ़ें »

ऊपर