West Bengal: बंगाल में चक्रवात दाना इस दिन मचाएगा तबाही, स्कूलों को बंद करने का आदेश | Sanmarg

West Bengal: बंगाल में चक्रवात दाना इस दिन मचाएगा तबाही, स्कूलों को बंद करने का आदेश

hurricanes West Bengal
कोलकाता : मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, 23 अक्टूबर को चक्रवात ‘दाना’ पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ जिलों को प्रभावित करेगा, जिसमें तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस खतरे को देखते हुए 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। प्रभावित जिलों में दक्षिण 24 परगना, नॉर्थ 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, हुगली, हावड़ा और कोलकाता शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर एरिया 23 अक्टूबर तक गंभीर चक्रवात का रूप ले लेगा, जिससे अगले 24 घंटे इन राज्यों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। आईएमडी के अनुसार, 24 और 25 अक्टूबर को हवाओं की रफ्तार 100 से 120 किमी प्रति घंटा हो सकती है, साथ ही तेज बारिश भी तटीय क्षेत्रों में होगी। ओडिशा के पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर में विशेष रूप से रेड अलर्ट जारी किया गया है, और इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

 

 
Visited 2,899 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
4
0

Leave a Reply

ऊपर