
- चक्रवात के पहले ट्रेन चक्के में बांधी गयी लोहे की सिकड़ी, 49 ट्रेनें रद्द
हावड़ा : चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ काे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे सतर्क है और इसके तहत शालीमार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहियों को लोहे की सिकड़ से बांधा गया, ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न घटे। इसके अलावा रेलवे की ओर से 27 अप और 22 डाउन दूरदराज की ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें आज के लिए रद्द की गयी अप ट्रेनों में हावड़ा-सिंकदराबाद, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश, हावड़ा-यशवंतपुर, पुरुलिया-विल्लुपुरम, हावड़ा-हैदराबाद, हावड़ा-एमजीआर चेन्नई, हावड़ा-मैसूर, सांतरागाछी-मजीआर चेन्नई, दीघा-विशाखापत्तनम, हावड़ा-पुरी, सियालदह-पुरी आदि शामिल हैं। वहीं डाउन ट्रेनों में एमजीआर चेन्नई-हावड़ा, तिरुवंतमपुरम-शालीमार, हैदराबाद-हावड़ा, कन्याकुमारी- डिबरूगड़, यशवंतपुर-हावड़ा, सिकंदराबाद-हावड़ा, वास्कोडिगामा-हावड़ा, तिरुचिचिरापल्ली-हावड़ा, पुरी-सियालदह, भुवनेश्वर-हावड़ा आदि शामिल हैं।