Kolkata Crime News : ढाकुरिया में शराब की दुकान में ग्राहक की पीट-पीट कर हत्या | Sanmarg

Kolkata Crime News : ढाकुरिया में शराब की दुकान में ग्राहक की पीट-पीट कर हत्या

आरोप- 5 रुपये कम देने पर मृतक और दुकान के कर्मी में हुआ था विवाद
रवीन्द्र सरोवर थानांतर्गत ढाकुरिया ब्रिज के न‌िकट गरियाहाट रोड की घटना
गुस्साये लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ कर किया प्रदर्शन
पुलिस का घेराव कर अभियुक्तों को उनके हाथों में सौंपने की मांग की
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में दिनदहाड़े एक शराब दुकान में शराब लेने गए व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। हत्या का आरोप शराब दुकान के कर्मचारी पर लगा है। आरोप है कि शराब खरीदने के लिए 5 रुपये कम देने पर दुकान के कर्मी और मृतक के बीच विवाद हुआ था। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ कर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों का घेराव कर प्रदर्शन किया। लोगों ने हत्या करने वाले अभियुक्तों को उनके हाथों में सौंपने की मांग की। बाद में डीसी एसईडी शुभंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मामले को शांत किया। घटना रवीन्द्र सरोवर थानांतर्गत ढाकुरिया ब्रिज के निकट गरियाहाट रोड पर घटी है। मृतक का नाम सुशांत मंडल (47) है। वह पेशे से ड्राइवर है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम प्रबीर दत्ता और प्रश्नजीत बैद्य हैं। इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर ढाकुरिया के पंचान्नतल्ला बस्ती का रहनेवाला सुशांत स्थानीय शराब की दुकान में शराब खरीदने के लिए पहुंचा था। वह दुकान के बाहर कतार में खड़ा था। स्थानीय लोगों के अनुसार कतार में खड़े रहने के दौरान सुशांत ने शराब की बोतल खरीदने के लिए दुकानदार को 5 रुपया कम दिया था। इसे लेकर दुन के कर्मी और सुशांत में विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद होने पर दुकान का एक कर्मी बाहर आया और सुशांत का हाथ पकड़कर उसे अंदर की तरफ खींच ले गया। दुकान के गेट पर सुशांत की जमकर पिटायी कर दी। घटना की एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आयी है। वीडियो में सपा देखा जा रहा है कि रविवार की दोपहर दुकान के बाहर दो ग्राहक खड़े हैं। इस दौरान दुकान के अंदर दो कर्मी भी मौजूद हैं। किसी बात को लेकर ग्राहक के साथ दुकान के कर्मी का विवाद हो गया। विवाद होने पर दुकान का एक कर्मी गेट के बाहर निकलातो तभी एक ग्राहक भी उसकी तरफ बढ़ा। आरोप है कि इसके बाद दुकान के कर्मी ने उक्त ग्राहक की जमकर पिटायी कर दी । पिटायी के दौरान सुशांत सड़क पर गिर गया जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आयी। स्थानीय लोगों ने घायल स‌ुशांत को स्थानीय त प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ही इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों ने दुकान के सामने सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया। मृत सुशांत के ससुर ने कहा कि उनके दामाद की हत्या करने वाले को वह नहीं छोड़ेंगे। हमें न्याय चाहिए। घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय तृणमूल नेता वैष्णावर चट्टोपाध्याय भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है। पंचान्नतल्ला बस्ती में रहनेवाले लोग इसे लेकर काफी गुस्से में हैं। स्थानीय लोग का कहना है कि मृत युवक काफी अच्छा था। नृशंस तरीके से उसकी हत्या की गयी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।

Visited 149 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर