चिड़ियाखाना और विक्टोरिया में उमड़ी लोगों की भीड़ ने दक्षिण कोलकाता की रफ्तार को किया धीमा

हाजरा, एजेसी बोस रोड पर रैली और सभा से ट्रैफिक हुई प्रभावित
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इन दिनों क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनजर महानगर के साथ पूरा राज्य उत्सव के माहौल में डूबा हुआ है। बीते एक सप्ताह से महानगर के विक्टोरिया मेमोरियल, अलीपुर चिड़ियाखाना, अलीपुर म्यूजियम में लोगों की उमड़ रही भीड़ ने दक्षिण कोलकाता में वाहनों की रफ्तार पर एकदम से लगाम कस दिया है। बुधवार को अलीपुर म्यूजियम, अलीपुर चिड़ियाखाना में महानगर सहित राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों लोग कोलकाता में आए। इसके कारण बस और पब्लिक वाहनों से भारी संख्या में लोग मैदान और अलीपुर चिड़ियाखाना में पहुंच रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से विभिन्न पार्क और चिड़ियाखाना के बाहर भरी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। हजारों की संख्या में भीड़ पहुंचने कारण लोग पैदल ही चिड़ियाखाना से एक्साइज मोड़ , हेस्टिंग क्रॉसिंग और धर्मतल्ला पहुंच रहे हैं। इसके कारण अलीपुर से हावड़ा, धर्मतल्ला, बेहला सहित अन्य इलाकों की तरफ जाने वाले लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा एक्साइड मोड़ से पोर्ट इलाका और बेहला और आमतल्ला की तरफ जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार दक्षिण कोलकाता में अलीपुर से लेकर हेस्टिंग और एक्साइड इलाके में जाम का कारण मुख्य तौर उस इलाके में उमड़ी भीड़ थी। इसके अलावा एजेसी बोस रोड इलाके में आयोजित रैली और हाजरा इलाके में आयोजित पथ सभा के कारण भी दोपहर और शाम के समय उन इलाकों में ट्रैफिक यातायात सेवा प्रभावित रही। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि साल के अंतिम सप्ताह में हजारों की संख्या में लोग एक निर्धारित इलाके में पहुंचते हैं। इसके कारण इन इलाकों में आम दिनों के मुकाबले प्रेशर अधिक होता है और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। सड़क जाम का मुख्य कारण लोगों का सड़क पर पैदल चलना है। हजारों लोग जब एक साथ चलते हैं तो उन्हें मना करना मुश्किल होता है। इसलिए कई बार स्थिति के अनुसार ट्रैफिक की रफ्तार को धीमी करनी पड़ती है।

Visited 168 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अगर त्वचा के लिए चाहते हैं प्राकृतिक निखार तो करें ये उपाय

कोलकाता : आज की बिजी लाइफ में महिलाएं अपनी त्वचा का ध्यान पूरी तरह से नहीं रख पाती। ऐसे में प्रकृति प्रदत्त साधनों का प्रयोग आगे पढ़ें »

ऊपर