
कोलकाताः राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 914 मामले सामने आए। इसके अलावा 15 की मौत कोविड संक्रमण से हो गई। कोलकाता में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 274 व उत्तर 24 परगना जिले में 144, हावड़ा में 73, हुगली में 58 नए मामले सामने आए। एक दिन में कोविड संक्रमण से उत्तर 24 परगना जिले व कोलकाता में 6-6 की मौत हो गई।