
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की मुलाकात ने राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। अब इस मुद्दे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने भी बयान दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर विधानसभा में उनके कमरे में जाकर शुभेंदु अधिकारी ने सीएम से मुलाकात की थी। उनके साथ मनोज टिग्गा, अग्निमित्रा पाॅल व अशोक लाहिड़ी भी थे। वर्ष 2021 में तृतीय तृणमूल सरकार के गठन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता की आमने-सामने मुलाकात हुई।