
हावड़ा : लिलुआ में सड़क दुर्घटना में दम्पति की मौत हो गयी। मृतकों के नाम चंदन राय (42) एवं संतोषी राय (35) है। ये दोनों ही बाली के निश्चिंदा थानांतर्गत सापुईपाड़ा के रहनेवाले थे। यह घटना लिलुआ के जयपुर इलाके में घटी थी। थाना प्रभारी संजय श्रीवास्तव के अनुसार रविवार को चंदन अपनी पत्नी के साथ शिवपुर हजारहाथ कालीतल्ला अपनी बहन के घर जाने के लिए निकले थे, तभी वे एक पेट्रोल पंप में बाइक में पेट्रोल भराने के लिए गये थे। जब वहां से निकले तो उल्टी तरफ से एक टैंकर आ रहा था। उसने बाइक को जाेरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गये। वहां मौजूद लिलुआ ट्रैफिक पुलिस के सदस्य ने उन्हें हावड़ा अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान दोनों को ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है। बताया जाता है कि चंदन आरामबाग में सिंचाई विभाग में एक कांट्रैक्चुअल कर्मी के रूप में कार्यरत था। वहीं संतोषी हाउसवाइफ थी। इलाके के लोगों के अनुसार उनके दो बच्चे हैं जो अब अनाथ हो गये हैं। इलाके के लोगों का यह भी आरोप है कि जयपुर इलाके में 6 नंबर एन. एच रोड के सर्विस रोड पर गैरकानूनी तरीके से पार्किंग की जाती है। ऐसे में पेट्रोप पंप से निकलने के दौरान यह भी देखना संभव नहीं होता है कि सामने से या फिर उल्टी तरह से कोई गाड़ी आ रही है कि नहीं। इसके कारण यह दुर्घटना घटी है।