
बनगांव : बनगांव के धरमपुर बाजार इलाके में रविवार की रात वन विभाग व बनगांव थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर विरल प्रजाति के 70 कछुओं का उद्धार करने के साथ ही उनकी तस्करी करने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में गाेपनीयता बनाये रखने के लिए उनके नाम उजागर नहीं किये गये। बताया गया है कि यह दंपति पिछले कई सालों से वन्यजीवों की तस्करी के अवैध कार्यों में जुड़ा हुआ है। वे यहां बाजार में ही कुछ कछुओं को बेचने के साथ ही कुछ की बांग्लादेश में तस्करी करने वाले थे। अभियुक्त दंपति का कोई स्थायी ठिकाना नहीं है। सोमवार को उन्हें बनगांव कोर्ट में पेश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।