आज 4 नगर निगमों के लिए मतगणना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : चार नगर निगमों आसनसोल, सिलीगुड़ी, विधाननगर तथा चंदननगर के लिए आज सोमवार को मतगणना है। इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किये गये हैं। सुबह का आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। हालांकि राजनीतिक पार्टियाें के प्रतिनिधियों को सात बजे के भीतर ही गणना केंद्र में पहुंचना होगा। साढ़े सात बजे से सुरक्षा कर्मी तैनात हो जायेंगे। गणना केंद्र के 200 मीटर के भीतर 144 जारी रहेगा। बाहर आरटी मोबाइल, क्यूआरटी फोर्स व भारी संख्या में पुलिस तैनात रहेंगे। मतगणना केंद्र में प्रवेश करने की उन्हें ही अनुमति होगी जिनके पास राज्य चुनाव आयोग का अनुमोदित परमिट होगा। सबसे पहले पोस्टल बैलेट काउंटिंग का काम शुरू होगा। वहीं दूसरे कक्ष में ईवीएम की गणना शुरू होगी। राज्य चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आयोग ने इन नतीजों पर पैनी नजर रखी है ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
कहां कितने राउंड तक गिनती
आसनसोल में 22 राउंड, विधाननगर में अधिकतम 14 राउंड, चंदननगर में सर्वोच्च 11 राउंड तथा सिलीगुड़ी में 7 राउंड तक गिनती हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक लगभग नतीजे साफ हो जायेंगे। बता दें कि विधाननगर के 41 वार्डों में कुल 203 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आ​ज आयेगा। सिलीगुड़ी के 47 वार्डों में कुल 200 उम्मीदवारों ने चुनावी लड़ाई लड़ी। आसनसोल के 106 वार्डों में 430 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा। चंदननगर में 116 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज आयेगा। इस नगर निगम के 33 वार्डो मे 32 वार्डों में शनिवार चुनाव हुआ था।
इन हैवीवेट पर टिकी निगाहें
चार नगर निगमों के चुनावों में कई हैवीवेट नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें प्रमुख नाम पूर्व मंत्री गौतम देव, पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य, सब्यसाची दत्ता, वरिष्ठ नेता कृष्णा चक्रवर्ती, अमरनाथ चटर्जी, अभिजीत घटक, उज्ज्वल चटर्जी, डॉ. अमिताभ बसु, रूपेश यादव, राम चक्रवर्ती, मुन्ना अग्रवाल, सुभोदीप साव व अन्य शामिल हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर