
कोलकाता : पेयजल की चोरी की समस्या कोलकाता नगर निगम के लिये काफी पुरानी है। कई बार पेयजल की चोरी होने से जल संकट से भी केएमसी को जूझना पड़ जाता है। कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम को पेयजल की चोरी की घटनाओं को लेकर कई शिकायतें मिल रही है। ऐसे में इस समस्या के समाधान के लिये नया कानून लाने की तेयारी कर रहा है। इस कानून को तैयार करने के लिए वह राज्य सरकार से विचार विमर्श करेंगे,ताकि पानी चुराने वाले लोगों को सबक सिखाया जा सके। गौरतलब है कि निगम के जल विभाग के अधिकारी पुलिस की मदद से कई बार रेड भी मारते हैं। पर पेयजल की चोरी करने वाले चोरी करते रहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अब निगम की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।