ईस्टर्न बाइपास की लगभग 50 दुकानों पर निगम ने चलाया बुल्डोजर

– शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने नगर निगम लगातार चला रहा अभियान
– स्थिति को संभालने अधिक संख्या के लिए अधिक संख्या में थे पुलिस बल तैनात
सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ीः शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम का अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम ने एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ बुल्डोजर अभियान चलाया। सिलीगुड़ी भक्ति नगर थाने अंतर्गत वार्ड नंबर 42 के ईस्टर्न बाइपास से सटे इलाके में मुख्य सड़क किनारे लगी लगभग 50 अवैध दुकानों को खाली कराया गया। इस बेदखली को लेकर दिन भर शहर में तनाव का महौल बना रहा। वहीं दूसरी ओर स्थिति को संभालने अधिक संख्या में भक्ति नगर की पुलिस बल तैनात की गई थी। मालूम हो कि सिलीगुड़ी नगर निगम ने मुख्य सड़क किनारों में सैकड़ों अवैध दुकान लगाकर छोटे व्यापारि अपना व्यवसाय चलाते है। उसी तरह से ईस्टर्न बाइपास से सटे मुख्य मार्ग के दोनों ओर अधिक संख्या में अवैध दुकानें लगी रहती थी। इसी के तहत आज सभी को हटाया गया।
इस संबंध में सिलीगुड़ी नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर ब्रजीत आइच ने कहा कि ईस्टर्न बाइपास से सटे मुख्य मार्ग पर लगे अवैध दुकानों को नगर निगम की ओर से कई बार हटाने की सूचना दी चुकी थी। खाली करने से पहले भी नोटिस दिए गए थे। मंगलवार को भी उन्हें नोटिस देकर खाली करने को कहा गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसिलए आज उच्चाधिकारियों के आदेश पर उन्हें बेदखल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यहां फिर से अतिक्रमण न हो, इस पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। उधर नगर निगम के अधिकारियों ने दावा किया कि अवैध दुकानों के प्रसार से सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर आक्रोशित व्यापारियों का कहना है कि तोड़ने से पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों से माल ले जाने तक का समय नहीं दिया जाता है। सभी व्यापारी तकरीबन आठ-दस साल से वह वहां कारोबार कर रहे थे। लेकिन अचानक ही उन्हें बाहर कर दिया गया। उनका कहना है कि कम से कम 50 से 60 परिवार सड़क पर आ चुके है। जिससे उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी : मुर्मू

सन्मार्ग संवाददाता शांतिनिकेतन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना वैश्विक क्षेत्र में ज्ञान के एक प्रमुख आगे पढ़ें »

भाटपाड़ा व नकासीपाड़ा से बम बरामद, इलाके में आतंक

भाटपाड़ा/नदिया : भाटपाड़ा थाना इलाके से मंगलवार की शाम एक बार फिर बम बरामद होने को लेकर इलाके में आतंक फैल गया। मिली जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर