‌निगम चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच आज मतदान

सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल
200 मीटर के दायरे में 144 धारा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः कड़ी सुरक्षा के घेरे में रविवार को कोलकाता नगर निगम का मतदान होगा। सभी 4959 बूथों पर ही सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा यह भी पहली बार है कि सभी पोलिंग बूथों पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, वह भी कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर। कुल 144 वार्डों के लिए 950 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान के पहले शनिवार को महानगर के विभिन्न इलाकों के साथ ही जिलों में नाका चेकिंग बढ़ा दी गई थी। मतदान के दिन पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में 144 धारा लागू रहेगी। राज्य चुनाव आयोग ने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाए। कुल 23 हजार 500 पुलिस बलों के साथ नगर निगम के चुनाव करवाये जा रहे हैं। सभी बूथों पर ही सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। करीब 27 हजार मतदान कर्मी चुनाव को संचालित करेंगे। शनिवार की शाम तक अपने-अपने गंतव्य के लिए ईवीएम व वीवीपैट व अन्य पोलिंग उपकरण के साथ मतदान कर्मी पहुंच गए। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा व शाम 5 बजे तक चलेगा। भाजपा की ओर से दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। ऐसे में उसके कुल 142 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तृणमूल के 144, बसपा के 6, भाकपा के 13, माकपा के 96, कांग्रेस के 121, फॉब्ला के 11, आरएसपी के 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा निर्दलीय 378 व अन्य 29 उम्मीदवार हैं।
विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन से उत्साहित तृणमूल कांग्रेस ने इस बार के निगम चुनाव में अपनी छवि में बदलाव करने का फैसला किया और 39 ‘नॉन परफॉर्मिंग’ मौजूदा पार्षदों को हटा दिया था। उनमें से कुछ निर्दलीय के रूप में लड़ रहे हैं या चुनाव प्रचार में निष्क्रिय हो गए हैं। विधानसभा चुनाव में, केएमसी क्षेत्र में भाजपा का वोट शेयर 29% था, जबकि राज्य में यह 38% था। केएमसी के पिछले 2015 में हुए चुनाव में तृणमूल ने 124 वार्ड, वाम मोर्चा ने 13, बीजेपी ने पांच और कांग्रेस ने दो वार्ड जीते थे।
इस पर नजर
कुल पोलिंग बूथ : 4959
कुल मतदाता : 40,48,357
कुल ईवीएम : 6570
कुल उम्मीदवारः 950
सुरक्षा व्यवस्था-
कुल सेक्टर : 286
-कुल पुलिस कर्मी-23 हजार 500 (कोलकाता पुलिस 18 हजार, राज्य पुलिस 5500)
-कुल मतदान कर्मी-करीब 27 हजार

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Fukrey 3: शनिवार को चला फुकरे 3 का जादू , तीसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

मुंबई : फुकरे 3 हाल ही में 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो कि फुकरे का तीसरा आगे पढ़ें »

ऊपर