फिर डराने लगा कोरोना, बढ़ते मामलों पर आईएमए ने जारी की ये एडवाइजरी

Fallback Image

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मामले में दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन, जापान समेत कई देशों में हालात बेहद खराब हैं। चीन में तो अस्पतालों में वेंटिलेटर्स तक की कमी हो गई है। चीन में ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट बीएफ.7 तबाही मचा रहा है। भारत में भी इसी वेरिएंट के 4 मरीज मिले हैं। इसके बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है। कोरोना संकट पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आईएमए ने कहा:

  • सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी है।
  • सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी जरूरी है।
  • सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोते रहें।
  • राजनीतिक और सामाजिक बैठकों में जाने से बचें।

अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने से बचें

अगर बुखार, गले में खराश, खांसी या लूज मोशन इत्यादि जैसी समस्या से पीड़ित हैं तो डॉक्टर के पास जाएं।

जितनी जल्दी हो सके कोविड वैक्सीनेशन करा लें, जिसमें प्रिकॉशनरी डोज भी शामिल है।

भारत में बीते 24 घंटे में 145 केस दर्ज हुए हैं, जिसमें से 4 केस BF.7 के हैं। पिछले 24 घंटे में 5 लाख 37 हजार केस – चीन, जापान, कोरिया और अमेरिका से रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस पर जल्दी ही नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Kolkata News : धन धान्यो सेतु पर ट्रैफिक किया जायेगा डायवर्ट

कोलकाता : कल यानी 21 तारीख को रात 11 बजे से अगले दिन यानी सोमवार की सुबह 7 बजे तक धन धान्यो सेतु के लोड आगे पढ़ें »

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

ऊपर