
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे मास्क नहीं पहनने वालों से कड़ाई से निपटे। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का सीमा पर आरटीपीसीआर टेस्ट होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर बंगाल सरकार ने मिनी लॉकडाउन का ऐलान किया है और नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गये हैं।