
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य में कोरोना वायरस के मामले बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को एक दिन में कोविड संक्रमण के 24,287 नए मामले सामने आए। इसके अलावा एक दिन में कोविड संक्रमण से 18 की मौत दर्ज की गई। अब तक कुल कोविड के मामले राज्य में 17,55,046 हो चुके हैं। कोविड से मृतकों का आंकड़ा राज्य में 19,901 पहुंच चुका है।
कोलकाता में रिकॉर्ड 8712 नए कोविड के मामले
राज्य के विभिन्न जिलों के मुकाबले केवल कोलकाता में ही कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 8712 नए मामले दर्ज हुए। यहां 5 की मौत एक दिन में कोविड संक्रमण से हो गई। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले में एक दिन में 5053, हावड़ा में 1742, दक्षिण 24 परगना जिले में 1034, पश्चिम बर्दवान में 1007 व हुगली में 1276 नए कोविड के मामले सामने आए। एक दिन में कोविड के संक्रमण से उत्तर 24 परगना जिले में 6, हावड़ा में 2, दक्षिण 24 परगना जिले में 2, हुगली में 1 की मौत दर्ज की गई।