आज से हफ्ते में सात दिन उड़ान भरेगी Cooch Behar to Kolkata की फ्लाइट

कूचबिहार : कूचबिहार-कोलकाता (Kolkata) हवाई सेवा गुरुवार (Thursday) से सप्ताह के सातों दिन चलेगी। अभी तक कूचबिहार-कोलकाता (Kolkata) उड़ानें सप्ताह में छह दिन संचालित होती थी। रविवार (Sunday) को सेवाएं बंद रहती थी। हालांकि एयरलाइन ने यात्रियों (Passengers) की मांग के मुताबिक हफ्ते के हर दिन उड़ान भरने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि जब सेवा फरवरी में शुरू की गई थी तब उड़ान सप्ताह में पांच दिन संचालित होती थी। इसके बाद उड़ान 22 अप्रैल से सप्ताह में छह दिन की गई थी। कूचबिहार (Bihar) के जिलाधिकारी पवन कादियान ने कहा कि कूचबिहार-कोलकाता (Kolkata) उड़न सेवा यात्रियों (Passengers) की मांग पर आज से सप्ताह के हर दिन उड़ान भरेंगी। विमान सेवा को भविष्य में और बेहतर किया जाएगा। कूचबिहार-कोलकाता (Kolkata) रूट पर नौ सीट वाला विमान चल रहा है। एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम पहले से ही चल रहा है। लोक निर्माण विभाग एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार का काम कर रहा है। जून तक सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर