बैरकपुर में जेल से निकलकर युवक ने कर दी दोस्त की हत्या
टीटागढ़ : बैरकपुर नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड के पाइप रोड इलाके में जेल से छूटकर आये जुम्मन ने इलाके के निवासी और अपने दोस्त संजीत दास की सिर फोड़कर हत्या कर दी। पुलिस ने अभियुक्त जुम्मन को गिरफ्तार कर लिया है। जुम्मन ने संजीव ने संजीव की हत्या क्यों की है इसको लेकर पुलिस उससे पूछताछ शुरू की है।
Visited 123 times, 1 visit(s) today