जेयू में घमासान जारी – नये वीसी की एंट्री तो डीन ने दिया इस्तीफा

जांच कमेटी में प्रधान थे डीन ऑफ साइंस
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जेयू में छात्र की मौत के बाद से ही विवाद जारी है। इसी बीच राज्यपाल व आचार्य डॉ. सी.वी. आनंदा बाेस ने नये अंतरिम वीसी बुद्धदेव साव को नियुक्त किया है। इसके बाद ही डीन ऑफ साइंस ने सुविनय चक्रवर्ती ने इस्तीफा दे दिया। उल्लेखनीय है कि सुविनय चक्रवर्ती जांच कमेटी में प्रधान थे। आखिर क्या वजह थी कि उन्होंने जेयू के इस माहौल के बीच इस्तीफा दे दिया? इस पर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने रविवार दोपहर को अपना इस्तीफा सह उपाचार्य को ईमेल से भेजा है। उनके अचानक इस्तीफे की खबर सामने आते ही अटकलें तेज हो गई हैं।
यूनिवर्सिटी अधिकारियों से भी पूछताछ जारी है
पुलिस छात्र की मौत की गहनता से जांच कर रही है। अभी तक 13 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच अधिकारी समय-समय पर यूनिवर्सिटी अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं। इसी बीच डीन का इस्तीफा अपने आप में चर्चा का विषय बन गया है। शनिवार को ही गणित के प्रोफेसर बुद्धदेव साव को विश्वविद्यालय का नया आंतरिक कुलपति नियुक्त किया गया।
जांच कमेटी की रिपोर्ट में मतभेद या फिर वजह कुछ और है ?
विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष के छात्र की मौत के मामले में एक जांच कमेटी गठित की गयी। सुबिनय उस समिति के प्रमुख थे। मेन हॉस्टल ब्लॉक में क्या हुआ था, इसका पता लगाना जांच कमेटी की जिम्मेदारी थी। उन्होंने यूनिवर्सिटी के कई छात्रों को बुलाया और उनसे पूछताछ की थी। इसकी रिपोर्ट पर भी मतभेद था। इसी बीच बुद्धदेव साव के वीसी की बात सामने आयी। सूत्रों का यह भी कहना है कि ऐसी चर्चा थी कि सुबिनय भी वीसी पद की दौड़ में थे। यूनिवर्सिटी की कोर कमेटी की बैठक में भी इन दोनों नामों पर चर्चा हुई लेकिन शनिवार को देखने को मिला कि आचार्य ने बुद्धदेव को नया कुलपति बना दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Gandhi Jayanti Metro Services : कल करने वाले हैं मेट्रो से सफर तो ये खबर है आपके लिए …

गांधी जयंती के अवसर पर मेट्रो सेवा में परिवर्तन कोलकाता : गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार यानी कल उत्तर-दक्षिण कोलकाता की (ब्लू लाइन) मेट्रो परिसेवा आगे पढ़ें »

ऊपर