
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर वर्षा काल को ध्यान में रखते हुए बिजली संबंधी समस्याओं की सूचना देने तथा शीघ्र मरम्मत के उद्देश्य से मंगलवार 10 मई से विद्युत भवन में 24×7 का कंट्रोल रूम खोला गया है। यह कंट्रोल रूम 5 नवंबर 2022 तक खुला रहेगा। विद्युत मंत्री अरूप विश्वास की तरफ से जारी प्रेस विज्ञाप्ति के मुताबिक कंट्रोल रूम के नम्बर हैं – 8900793503 / 8900793504।