निगम चुनावः कांग्रेस ने तीसरे चरण के उम्मीदवारों में बदले 5 उम्मीदवार

Fallback Image

कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने दिखाया विक्षोभ
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की। गत सोमवार को ये सूची जारी की गयी थी जिसमें 32 लोगों के नाम थे। हालांकि इन 32 में से 5 के नाम बदले गये हैं यानी तीसरे चरण के लिए कांग्रेस ने 27 लाेगों के नामों की घोषणा की। पहले चरण में 66, दूसरे में 29 और तीसरे चरण में 27 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये यानी अब तक कुल 122 वार्डों में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं वार्ड नं. 1, 15, 35, 92 और 95 में उम्मीदवारों को बदला गया है। वार्ड नं. 73 में देवप्रसाद मुखर्जी की जगह पर प्रबीर पाल, 81 में सुप्रिया दास, 70 में दिलीप राय की जगह पर देबोशुभ्रा मजूमदार, 78 में गुंजा मल्लिक और 79 में अकीब गुल्जार के नाम घोषित किये गये। कांग्रेस ने अभी तक 22 सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किये हैं, वहीं दूसरी ओर, वाममोर्चा ने 17 सीटें छोड़ी हैं।
कांग्रेस में भी टिकट को लेकर असंतोष
दूसरी पार्टियों की तरह प्रदेश कांग्रेस में भी टिकट को लेकर असंतोष देखा जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस की सचिव नगमा यास्मिन ने विधान भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए रोष जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बैनर और पोस्टर भी जलाये। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था, लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया। इसी तरह वार्ड नं. 39 के कांग्रेस उम्मीदवार अली हुसैन को लेकर भी असंतोष देखा जा रहा है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुनगुना पानी पीने से शरीर होगा स्वस्थ, जानें इसके 5 फायदे

नई दिल्ली: जल ही जीवन है वाली कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी। पानी जीवन के लिए कितना जरूरी है यह बात तो आगे पढ़ें »

ऊपर