सागरदिघी उपचुनाव के लिए हुआ कांग्रेस और वाम का समझौता

सागरदिघी उपचुनाव के लिए हुआ कांग्रेस और वाम का समझौता
सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद उपचुनावों में भी वाम-कांग्रेस का समझौता बरकरार था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद अधीर रंजन चौधरी की अपील पर जवाब देते हुए अब सागरदिघी उपचुनाव में भी वाम-कांग्रेस ने साथ लड़ने का फैसला किया है। यहां से वाममोर्चा कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगा। उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बाइरन विश्वास को ही वाममोर्चा समर्थन देगा। मुर्शिदाबाद जिला माकपा के स​चिव जमीर मोल्ला ने बताया कि सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में वाममोर्चा उम्मीदवार घोषित नहीं करेगा। गत बुधवार को अधीर ने वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बोस को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने की अपील की थी। इसके बाद गुरुवार को माकपा के राज्य सचिव मो. सलीम ने मुर्शिदाबाद के जिला नेतृत्व के साथ बैठक कर कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही।
राज्य के पूर्व मंत्री सुब्रत साहा के निधन के बाद सागरदिघी सीट खाली हुई है। यहां से तृणमूल ने सागरदिघी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष देवाशिष बंद्योपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा की ओर से दिलीप साहा लड़ेंगे जो एक व्यवसायी भी हैं। 2016 में दिलीप साहा तृणमूल उम्मीदवार के तौर पर नवग्राम विधानसभा से लड़कर पराजित हुए थे। हालांकि 2021 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गये थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

दुनिया में पहला केस : कोलकाता में एक व्यक्ति पौधों के फंगस से संक्रमित हुआ

कोलकाता: कोलकाता में एक माइकोलॉजिस्ट कवक से होने वाले रोग से संक्रमित मिला है। यह ऐसा पहला केस है जिसमें आमतौर पर पौधों पर शोध आगे पढ़ें »

रिसड़ा में धूमधाम से हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रिसड़ा : रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर रिसड़ा विद्यापीठ प्रांगण में कवि आगे पढ़ें »

ऊपर