मुख्यमंत्री की छवि खराब करना चाहती हैं कांग्रेस और माकपा : अभिषेक

सन्मार्ग संवाददाता
मुर्शिदाबाद / कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) हमेशा ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि खराब करना चाहते हैं। मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक ने कहा कि दोनों पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके द्वारा पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ किए जा रहे ‘भेदभाव’ के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलती हैं। अभिषेक ने कहा कि ‘अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के किसी नेता ने पश्चिम बंगाल के लोगों को महीनों से उनके 100 दिन के मेहनताने का भुगतान नहीं होने पर एक पत्र तक नहीं लिखा। मुर्शिदाबाद की धरती से मैं बहरमपुर के सांसद चौधरी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने कभी भी केंद्र के समक्ष यह मुद्दा उठाया? क्या माकपा के किसी नेता ने इसके बारे में बात की?’ उन्होंने कहा कि ‘केंद्र की भाजपा सरकार पर 100 दिनों की कार्य परियोजना के तहत राज्य का 7,000 करोड़ रुपये का बकाया है, जिससे 11.33 लाख गरीब लोगों को उनके हक की रकम नहीं मिल पा रही है।’ अभिषेक ने कहा कि ‘लेकिन, माकपा और कांग्रेस इसके लिए केंद्र सरकार की कभी आलोचना नहीं करेंगी। वे केवल हमारी मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी की छवि खराब करना चाहती हैं। तृणमूल कांग्रेस ही है, जो लोगों की समस्याओं की बात करती है। हम केंद्र को धन जारी करने के लिए मजबूर करेंगे और दिल्ली में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।’ डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने जनप्रतिनिधि होने के बावजूद गरीबों के मुद्दों को उठाने के लिए कुछ नहीं किया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Sunday Mantra : रविवार के इन सरल उपायों से संवर जाती है किस्मत, चुटकी बजाते …

कोलकाता : हिंदू धर्म में पांच देवताओं की पूजा बहुत ज्यादा जरूरी मानी गई है, जिसमें सबसे पहले पूजे जाने वाले भगवान गणेश जी, सभी संकटों आगे पढ़ें »

Jadavpur University Admission : शुरू हुई प्रवेश प्रकिया, आप भी…

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 23 जून तक चलेगी। दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। स्टूडेंट्स कला और आगे पढ़ें »

ऊपर