
हावड़ा : बाली नगरपालिका के दो वार्डों में पीलिया का प्रकोप बढ़ रहा है। 10 से 12 दिनों में जहां 72 लोगोें के पीलिया से प्रभावित होने की खबर मिली है। इस संबंध में माकपा ने बाली नगर पालिका के प्रशासक को ज्ञापन सौंपा है। उनकी शिकायत है कि बाली के दो वार्डों 9 व 11 में पीलिया के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं नगर निगम के अधिकारियों ने मामले की जल्द से जल्द जांच करने का आश्वासन दिया है।