मिड डे मील के फंंड से दी गयी बोगतुई पीड़ितों को क्षतिपूर्ति : शुभेंदु

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मिड डे मील के आवंटित रुपये खर्च करने को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर विस्फोटक आरोप लगाया। ट्वीटर पर शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि बोगतुई में मृतकों के परिजनों को क्षतिपूर्ति के तौर पर राज्य सरकार द्वारा दिये गये रुपये असल में मिड डे मील के रुपये हैं। शुभेंदु ने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा आवंटित किये गये मिड डे मील के रुपये राज्य सरकार ने बोगतुई पीड़ितों के परिजनों को दिये। इस ट्वीट में शुभेंदु ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी टैग किया है। इसे लेकर कानूनी कदम उठाने की मांग उन्होंने की। इसके साथ ही शुभेंदु ने आरोप लगाया कि राज्य के पास राहत काेष के रुपये नहीं हैं और मिड डे मील के रुपये से कंबल वितरण हो रहा है। इससे पहले भी एकाधिक क्षेत्रों में राज्य सरकार की भूमिका को लेकर शुभेंदु ने सवाल उठाते हुए जांच की मांग की। आवास याेजना से विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के रुपये में हेरफेर करने का आरोप उन्होंने लगाया।
इस संबंध में तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने कहा, ‘एक राजनीतिक व्यक्ति किस तरह दिन ब दिन खुद को हंसी का खुराक बना सकता है, लोडशेडिंग में जीते हुए दलबदलू विपक्ष के नेता इसका ही उदाहरण हैं। एक के बाद एक तरह के सर्कस जैसी बात वह कर रहे हैं। कभी दिसम्बर में सरकार तोड़ने की बात करते हैं तो कभी तारीख बता देते हैं। केंद्रीय एजेंसी को हथियार बनाकर वह राजनीति में तैर रहे हैं। उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि मिड डे मील के रुपये भी केंद्र सरकार ने नहीं दिये।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर