
कोलकाताः राज्य चुनाव आयोग की ओर से आसनसोल, सिलीगुड़ी, विधाननगर व चंदननगर नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव को लेकर एक बैठक शनिवार को की जाएगी। बैठक वर्चुअल होगी। आयोग सूत्रों ने बताया कि शाम को होने वाली बैठक में वर्तमान परिस्थिति में कोविड का प्रभाव कैसा है,साथ ही यह चुनाव कराने के लिए कितना अनुकूल है, इस पर चर्चा की जाएगी। ज्ञात हो कि 22 जनवरी को चारों नगर निगमों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 25 जनवरी को चुनावी परिणाम जारी होगा। बैठक में राज्य चुनाव आयोग की ओर से राज्य चुनाव आयोग के चुनाव आयुक्त सौरव दास व अन्य अधिकारी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य चुनाव आयोग की तरफ से पहले ही चुनाव प्रचार को लेकर कई सारे दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए ठोस कदम उठाने की हिदायत दी गई है।
नगर निगम-कुल वार्ड-पोलिंग स्टेशन-मतदाता
सिलीगुड़ी-47-421-402895
चंदननगर-33-169-144839
विधाननगर-41-468-446640
आसनसोल-106-1020-942088
(नोट-तथ्य पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग)