डेंगू पर जागरूकता के लिए सड़क पर उतरे कॉलेजों के छात्र

सीयू द्वारा निकाली गयी रैली
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डेंगू का प्रकोप देखते हुए कलकत्ता विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार को एक जागरूकता रैली निकाली गयी। विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं इस रैली में शामिल हुए तथा डेंगू पर सचेतना का संदेश दिया। यह रैली रासबिहारी के देशबंधु कॉलेज फॉर गर्ल्स से शुरू हुई जहां विभिन्न कॉलेजों से छात्र – छात्राएं एकत्रित हुईं। एनएसएस से भारी संख्या में वॉलंटियर्स ने इस रैली में हिस्सा लिया। यह विभिन्न रास्ते से होते हुए गरियाहाट के बासंती देवी कॉलेज तक जाकर खत्म हुई। इस रैली में सीयू की डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. देवारती दास, एनएसएस के डिस्ट्रक्ट नोडल ऑफिसर (कोलकाता) नूपुर राय, विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल, टॉलीवुड के कलाकार शामिल हुए।
कॉलेजों को किया गया है अलर्ट
कलकत्ता विश्वविद्यालय की तरफ से कॉलेजों व हॉस्टल सभी जगहों पर गाइडलाइन दे दिया गया है। डेंगू को लेकर पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। क्या – क्या करना है, क्या नहीं करना है, इसे विस्तार से कॉलेज प्रबंधनों को बता दिया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर