
बार में 10 लार्ज पेग ह्वीस्की पीया था मृतक ने
कोलकाता : शराब के नशे में लिफ्ट के ऊपर आने से पहले ही कोलेप्शिबल गेट खोलने से एक व्यक्ति नीचे लिफ्ट के ऊपर गिर गया। चोट लगने से व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत डलहौसी इलाके के एक बार की है। मृतक का नाम प्रदीप साव (55) है। वह श्यामपुकुर के राजा राधाकांत देव लेन का रहनेवाला था। उसके शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही उसकी मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।