कल से और बढ़ सकती है ठण्ड

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नये साल की शुरुआत काेलकातावासियों ने ठण्ड के साथ की। सोमवार के बाद मंगलवार को कोलकाता के तापमान में कुछ और गिरावट दर्ज की गयी। इस दिन सुबह से ही राज्य के लगभग सभी जगहों पर कुहासा छाया रहा। हालांकि दिन बढ़ने के साथ कुहासा छंटा और जमकर ठण्ड पड़ने लगी। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी गुरुवार से उत्तरी हवाएं और तेजी से चलने के कारण ठण्ड बढ़ सकती है। अगले कुछ दिनों तक शीतलहरी जैसी स्थिति बरकरार रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि अगले 5 दिनों तक आसमान साफ ही रहेगा। वीकेंड पर कोलकाता का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं पश्चिमी जिलों में तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है। इधर, उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिलों के पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है। मालदह, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में अगले 24 घण्टे तक घना कुहासा रहने की संभावना है। राज्य में कहीं और बारिश की संभावना नहीं जतायी गयी है। इधर, मंगलवार की सुबह कुहासे के कारण वाहनों के आवागमन में थोड़ी परेशानी हुई। फॉग लाइट जलाकर ही लोगों ने वाहन चलाये। मंगलवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को दिन का सर्वाधिक तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस था जबकि हवा में वाष्प की मात्रा 47 से 91% तक थी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुजरात: समुद्र तट से 80 किलो कोकीन बरामद, करोड़ों में है कीमत

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में कोकीन की बड़ी खेप बरामद हुई है।जिले के पूर्वी हिस्से में पुलिस ने ड्रग्स बरामदगी की है। जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर