
अंडाल : ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्र अंतर्गत परासकोल ईस्ट कोलियरी प्रांगण में जॉइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले कोयला मजदूरों ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कोयला मजदूरों के 11 वें वेतन समझौता लागू में हो रही देरी के खिलाफ किया गया। प्रदर्शन में श्रमिक नेता चंद्र भान सिंह, सीमन्त चटर्जी, गोपाल सरकार आदि उपस्थित थे।