
कोलकाता : राज्यभर में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 21 नवंबर को बैठक करेंगी। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महंगाई को लेकर बैठक की जिसमें उन्होंने राज्य में डेंगू के मामलों पर भी प्रकाश डाला। ममता ने कहा कि डेंगू के मामलों में कमी आ रही है। उन्होंने हिदायत दी है कि अगर किसी को बुखार आता है तुरंत उसकी जांच करायी जाए ताकि पता चल सके कि उसे डेंगू है या नहीं, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी डेंगू पर रोकथाम के लिए अलर्ट रहने का दिशा-निर्देश दिया।