आज दिल्ली जायेंगी सीएम, कल शामिल होंगी सम्मेलन में

पीएम से मुलाकात का नहीं मांगा समय
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केंद्र के साथ विभिन्न मुद्दों पर तकरार के बीच सीएम ममता बनर्जी आज शुक्रवार काे दिल्ली जायेंगी। कल शनिवार 30 अप्रैल को आयोजित होनी वाले समस्त मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में ममता बनर्जी हिस्सा लेंगी। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। यह सम्मेलन 6 सालों बाद होने जा रहा है। इस बैठक में पीएम से ममता बनर्जी की आमने सामने मुलाकात के अवसर मिल सकते हैं लेकिन अलग से सीएम की बातचीत करने की संभावना कम है। अलग से पीएम से मुलाकात के लिए समय नहीं मांगा गया है। गुरुवार को नवान्न में संवाददाता सम्मेलन में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वे शनिवार रात को विमान से कोलकाता लौट आयेंगी। इसी तरह से विमान का टिकट उनका कटा हुआ है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि आखिर सीएम का दिल्ली सफर संक्षिप्त क्यों है। हर बार की तरह इस बार विस्तार से कार्यक्रमों की अभी तक कोई बात सामने नहीं आयी है। इस दिन मीडिया द्वारा सीएम से पूछा गया कि क्या उन्होंने पीएम से अलग से मिलने के लिए समय लिया है, इसके जवाब में सीएम ने कहा, नहीं इस बार मैंने कोई अप्यॉमेंट नहीं लिया है, इसका कारण है कि मेरा एयरइंडिया का टिकट कटा हुआ है। उसी दिन शाम को लौटूंगी। अगले दिन 1 मई मजदूर दिवस है। उन्हें शुभकामनाएं देने से लेकर और कई काम हैं। इसके अलावा अक्षय तृतीया है, उसी दौरान ईद भी है। उस दिन मैं रेड रोड में प्रार्थना में शामिल रहूंगी। इसके अलावा कई कार्यक्रम हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर