
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि पीएम मोदी इसी महीने में बंगाल आ सकते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री के कोलकाता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम प्रोग्राम में उन्हें आमंत्रण मिला है। वे शामिल होंगी।मालूम हो कि गंगा शोधन परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम बंगाल आ सकते हैं। नवान्न सूत्रों की माने तो इस बैठक को लेकर दिल्ली से राज्य सरकार को बता दिया गया है। बताया जा रहा है कि बैठक में बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, झारखण्ड के सीएम को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।