
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी कासोमवार से तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा शुरू हो गया है। सोमवार को दार्जिलिंग पहुंचीं सीएम का भव्य स्वागत हुआ। भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) के प्रमुख अनित थापा व उनके लोगों ने सीएम का तहे दिल से स्वागत किया। आज मंगलवार को जीटीए के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री मुख्य रूप से उपस्थित होंगी। अनित थापा ने सीएम को नवान्न में जाकर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था। जानकारी के मुताबिक 13 को भानु जयंती कार्यक्रम में भी सीएम शामिल होंगी। अनित थापा ने कहा है कि हम राज्य सरकार के साथ मिलकर पहाड़ियों का विकास करना चाहते हैं। अब तक जो काम पहाड़ के लिए अधूरे रह गये थे उसे पूरा करना चाहते हैं, इसके लिए राज्य सरकार ने हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया है।