
सीएम ममता ने की अमर्त्य सेन को जेड प्लस सिक्योरिटी देने की घोषणा
कोलकाताः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंहुची अमर्त्य सेन के घर। उन्होंने वहां अमर्त्य सेन को जेड प्लस की सिक्योरिटी देने के लिए कहा। अमर्त्य सेन के घर के बाहर होगी पुलिस कैंप। मुख्यमंत्री ने अमर्त्य सेन से कहा कि जिस तरह का बर्ताव आपके साथ किया जा रहा है उससे बंगाल का कोई भी व्यक्ति खुश नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मै लैंड की ऑरिजनल डॉक्युमेंट्स लेकर आयी हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर्त्य सेन सही बोल रहे हैं और वे ग़लत बोल रहे हैं। आपको बताते चलें कि विश्व भारती विश्वविद्यालय ने पिछले सप्ताह तीन दिनों के भीतर सेन को दो पत्र भेजे, जिसमें शांति निकेतन परिसर में कथित रूप से अनधिकृत तरीके से कब्जा की गई 0.13 एकड़ भूमि को तुरंत सौंपने के लिए कहा। रविवार के बयान में पहले किए गए दावों को दोहराया गया कि सेन के पास 1.38 एकड़ जमीन है, जो उनकी 1.25 एकड़ की कानूनी हकदारी से अधिक है। बयान में कहा गया है, हमने उनसे अतिरिक्त भूमि सौंपने का अनुरोध किया है और उन्हें अपने सर्वेक्षक/अधिवक्ता की उपस्थिति में एक संयुक्त सर्वेक्षण का अवसर भी दिया है। इसी बीच लैंड रिकॉर्ड लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची उनके घर।