भूमि विवाद के बीच लैंड रिकॉर्ड लेकर अमर्त्य के घर पहुंची सीएम ममता

सीएम ममता ने की अमर्त्य सेन को जेड प्लस सिक्योरिटी देने की घोषणा

कोलकाताः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंहुची अमर्त्य सेन के घर। उन्होंने वहां अमर्त्य सेन को जेड प्लस की सिक्योरिटी देने के लिए कहा। अमर्त्य सेन के घर के बाहर होगी पुलिस कैंप। मुख्यमंत्री ने अमर्त्य सेन से कहा कि जिस तरह का बर्ताव आपके साथ किया जा रहा है उससे बंगाल का कोई भी व्यक्ति खुश नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मै लैंड की ऑरिजनल डॉक्युमेंट्स लेकर आयी हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर्त्य सेन सही बोल रहे हैं और वे ग़लत बोल रहे हैं। आपको बताते चलें कि विश्व भारती विश्वविद्यालय ने पिछले सप्ताह तीन दिनों के भीतर सेन को दो पत्र भेजे, जिसमें शांति निकेतन परिसर में कथित रूप से अनधिकृत तरीके से कब्जा की गई 0.13 एकड़ भूमि को तुरंत सौंपने के लिए कहा। रविवार के बयान में पहले किए गए दावों को दोहराया गया कि सेन के पास 1.38 एकड़ जमीन है, जो उनकी 1.25 एकड़ की कानूनी हकदारी से अधिक है। बयान में कहा गया है, हमने उनसे अतिरिक्त भूमि सौंपने का अनुरोध किया है और उन्हें अपने सर्वेक्षक/अधिवक्ता की उपस्थिति में एक संयुक्त सर्वेक्षण का अवसर भी दिया है। इसी बीच लैंड रिकॉर्ड लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची उनके घर।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मेट्रो लाइन पर तेज आवाज ! छुट्टी के दिन सेवाएं बाधित, यात्री परेशान

कोलकाता : रविवार को मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं। शोभाबाजार से श्यामबाजार जाने के दौरान एक ट्रेन के चालक ने लाइन पर तेज आवाज सुनी। तब आगे पढ़ें »

छात्र ने एग्जाम में फेल होने के बाद कर लिया सुसाइड

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक छात्र 7वीं क्लास के एग्जाम में फेल होने के बाद सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आगे पढ़ें »

ऊपर