
कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बदले-बदले अंदाज में नजर आईं। सीएम ममता ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि नरेंद्र मोदी ये सब कर रहे हैं।
दरअसल, सीएम ने सोमवार को विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ विधासनभा में लाये गये निंदा प्रस्ताव में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जबकि स्थानीय भाजपा नेता और केंद्रीय भाजपा नेताओं पर साजिश रचने का आरोप लगाया।
मुझे विश्वास नहीं होता कि…
ममता बनर्जी ने विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ लाये गये निंदा प्रस्ताव पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल में सीबीआई ने 109 मामले दर्ज किए हैं। कानून के तहत केवल 50 मामले हैं। मुझे विश्वास नहीं होता कि नरेंद्र मोदी ये सब कर रहे हैं। भाजपा के कुछ नेता हैं, जो हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं।”