
कोलकाताः “राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासन ही नहीं, पूरे सिस्टम को भ्रष्टाचार में डुबो दिया है।” यह कहना है मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम का। अलीमुद्दीन स्ट्रीट में मीडिया से बात करते हुए गुरुवार को मोहम्मद सलीम ने कहा- ममता सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों की वजह से पश्चिम बंगाल की गरिमा खत्म हुई है। उन्होंने आगे कहा कि जनता का सरकार पर से ही नहीं जांच एजेंसियों पर से भी भरोसा उठता जा रहा है। अदालत के निर्देश पर भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जा रही है। ईडी और सीबीआई दोषियों को गिरफ्तार तो करती हैं लेकिन फिर भी इन मामलों का सच सामने नहीं आ पाता है। अचानक कहीं ये मामले गुम हो जाते हैं। इसलिए सीबीआई और ईडी को चाहिए कि वो सही तरीके से भ्रष्टाचार के मामलों की जांच पड़ताल करके सच्चाई को सामने लाएं।