
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बकाया को लेकर राज्य और केंद्र के बीच तनातनी कई बार देखी गयी है। सबसे ज्यादा 100 दिन रोजगार को लेकर राज्य ने केंद्र के समक्ष अपनी आवाज को बुलंद किया है लेकिन पीएम के इस दुख की घड़ी में अभी सीएम कुछ नहीं कहना चाहती हैं। इसका कारण है कि अभी हाल में ही पीएम की मां का निधन हो गया है। सोमवार को सीएम ने कहा कि इस दुख की घड़ी में कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं चाहती हैं। मीडिया के एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि मैं इस संबंध में पहले ही प्रधानमंत्री को लिख चुकी हूं। यह उनके निजी शोक का समय है, मैं अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी।