
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। राज्य कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय नबान्न में होगी। क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में पार्थ चटर्जी को लेकर अंतिम फैसला ले सकती हैं? प्रशासनिक स्तर पर कयास लगाए जा रहे हैं कि शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उनकी मंत्री पद से छुट्टी हो सकती है। बता दें कि फिलहाल पार्थ चटर्जी उद्योग मंत्री के साथ-साथ संसदीय मामले के भी मंत्री हैं।