दक्षिण दमदम में दो पार्षदों के समर्थकों में झड़प

इलाका दखल को लेकर हुआ विवाद
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दक्षिण दमदम के वार्ड नं. 12 में इलाका दखल को केन्द्र कर दो पार्षदों के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी। घटना को लेकर नागेरबाजार थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है। आरोप है कि वार्ड नं. 12 की पार्षद जयंती साहा और वार्ड नं. 14 के पार्षद सुकांत सेन शर्मा के समर्थकों में बीच झगड़ा हुआ था।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह घुघुडांगा भारती विद्याभवन में रवीन्द्र जयंती का कार्यक्रम चलने के दौरान वार्ड नं. 12 की पार्षद जयंती साहा और उनके समर्थक स्कूल के सामने एकत्रित हुए। आरोप है कि इस दौरान बगल के वार्ड के पार्षद सुकांत सेन शर्मा के समर्थकों ने जयंती और उनके समर्थकों को लक्ष्य कर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद जयंती ने अभियुक्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। वहीं घटना को लेकर सुकांत सेन शर्मा ने कहा कि उनके समर्थकों पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। इस घटना में वे और उनके समर्थक नहीं जुड़े हुए हैं। फिलहाल नागरेबाजार थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

OMG आदमी को लगा दिया सुअर का दिल

मैरीलैंड : आपने इंसानों में ट्रांसप्लांट के बारे में तो सुना होगा। पर क्या आपने इंसानों में जानवरों के अंगों के ट्रांसप्लांट के बारे में आगे पढ़ें »

ऊपर