
बारासात : बारासात अंचल के देगंगा थाना अंतर्गत रायपुर इलाके में डेंगू प्रतिरोध व सचेतना को लेकर निकासी नालों की साफ-सफाई को केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गयी। बताया गया है कि एक पक्ष की ओर से कर्मी नालों की सफाई कर कचरे को एक खाली जमीन पर डाल रहे थे। इसको लेकर जमीन के मालिक व अन्य पक्ष के तृणमूल कर्मी विरोध पर उतर आये। इस बात को लेकर ही उनमें घमासान हो गया जिसमें दोनों पक्ष के 8 लोग घायल हो गये। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।