
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तारातल्ला थानांतर्गत तारातल्ला क्रासिंग पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से एक ऑन ड्यूटी सिविक वाॅलंटियर की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित चक्रवर्ती (30) के रूप में की गई है। वह सरसुना थानांतर्गत बागपुटा रोड इलाके का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की देर रात 12.25 बजे जब अमित तारातल्ला क्रासिंग पर कार्यरत था तभी सामने से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिविक पुलिस छिटक कर सड़क किनारे एक लैंप पोस्ट से जा टकराया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने अमित को रक्तरंजित हालत में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल कार को जब्त करके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।