नए साल के जश्न में डूबा सिटी आफ जॉय, पिकनिक स्पॉट पर उमड़ी भीड़

– साल 2023 का ग्रैंड वेलकमः हाउसफुल रहा विक्टोरिया, ईको पार्क और चिड़ियाघर
– सेल्फियों का रहा क्रेज, युवाओं में दिखा खास उत्साह

ऐसा रहा 1 जनवरी का फुटफॉल
ईको पार्क – 1,28,760
अलीपुर चिड़ियाघर – 87000
अलीपुर जेल म्यूजियम – 16,293
एयरक्राफ्ट म्यूजियम – 4,788
मदर्स वैक्स म्यूजियम – 2,137
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः सिटी ऑफ जॉय ने 2023 का स्वैग के साथ स्वागत किया है। महानगरवासी नए साल के जश्न में साराबोर हो गए हैं। साल का पहला दिन रविवार होने से जश्न दुगुना बढ़ गया है। मौसम खुशनुमा बने होने से लोग परिवार और दोस्तों के संग नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कोलकाता के चर्चित स्थलों पर पहुंचे हैं। साल के पहले दिन महानगर कोलकाता का नजारा कुछ ऐसा था कि यहां के पर्यटन स्थल मैदान, विक्टोरिया मेमोरियल, चिड़ियाघर, तारामंडल, ईको पार्क, साइंस सिटी, मिलेनियम पार्क समेत सभी जगहों पर लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था।
अपनों के साथ लोगों ने की खूब मस्ती
मैदान का नजारा ऐसा था कि लोग पूरे परिवार के साथ यहां वनभोज जैसा आंनद उठा रहे थे और उस आंनद में चार चांद यहां के मेले जैसा महौल था। यहां बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले, घोड़ा सवारी के साथ खिलौनों की ब्रिकी हो रही थी, लेकिन इन सब के बीच रस्सी पर करतब दिखाती एक बच्ची सभी सैलानी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी। कुछ लोग यहां बंदरों द्वारा दिखाये जाने वाले करतब का आंनद ले रहे थे। हुगली, हावड़ा, चंदननगर, कोन्नगर व कोलकाता के आस-पास इलाकों से लोग यहां घूमने आये थे। कोई परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ 1 जनवरी का आंनद ले रहा था।
चिड़ियाघर में 87000 रहा फुटफॉल
सुबह से ही नए साल पर चिड़ियाघर में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह की तुलना में यहां दोपहर और शाम के वक्त पैर रखने की जगह नहीं थी। रविवार को चिड़ियाघर का फुटफॉल 87000 दर्ज किया गया। चिड़ियाघर के पास बस के इंतजार में लोगों को बस स्टैंड पर घंटों खड़ा होना पड़ा। अलीपुर बस स्टैंड पर धर्मतला की बस का इंतजार कर रही सविता ने बताया कि आज नया साल मनाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन बस की सर्विस इतनी कम है कि बस ही नहीं मिली।काफी इंतजार करना पड़ रहा है।
सेल्फियों का रहा क्रेज
जहां कैफे और रेस्तरां में चाय, नाश्ते का दौर चला तो वहीं विक्टोरिया, चिड़ियाघर आदि में सेल्फियों का भी क्रेज रहा। ठाकुरपुकुर से अपने दोस्तों के साथ विक्टोरिया घूमने आये युवक अनील साव ने बताया कि नए साल का आगमन हुआ है इसका सेलिब्रेशन तो बनता है। वहीं रिसड़ा से आये अमन सिंह ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन का माहौल है हर कोई घूम फिर कर एंजॉय करना चाहता है। इसी क्रम में हम भी नए साल का स्वागत करते हुए खुशियों का लुत्फ उठा रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर